हिमाचल में 15 से 18 आयुवर्ग के साढ़े 4 लाख बच्चों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में आज से 15 से 18 आयुवर्ग तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।

हिमाचल में 15 से 18 आयुवर्ग के साढ़े 4 लाख बच्चों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
 15 जनवरी तक सभी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-01-2022
 
हिमाचल प्रदेश में आज से 15 से 18 आयुवर्ग तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस वैक्सीन अभियान के लिए हिमाचल को 2 लाख 80 हज़ार कौ वैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 40 हज़ार डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन शिमला शहर के कई निज़ी स्कूलों में आज वैक्सीन नही लग पाई  हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने 15 जनवरी तक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
 
हिमाचल प्रदेश के साढ़े 4 लाख बच्चों को स्कूल में ही कोरोना की डोज़ लग रही है। 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। पहले दिन वैक्सीन लगाने पहुँचे बच्चों का कहना है कि वैक्सीनेशन से पहले डर लग रहा था , लेकिन बाद में अपने आप को सुरक्षित मान रहे है।
 
वैक्सीन के बिना घर से बाहर जाने में डर लगता था। स्कूल आने में भी डर था लेकिन अब वैक्सीन के बाद उन्हें एहतियात तो बरतना है लेकिन डर कम होगा। हिमाचल प्रदेश 18 साल से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को दोनों डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बन चुका है।
 
अब 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज़ लगाने के मामले में भी आगे रहना चाह रहा है। यही वजह है कि 15 जनवरी तक ऐसे बच्चों को डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये वैक्सीनेशन ड्राइव आज से शुरू हो गई है।