हिमाचल में 53 और जमाती चिह्नित, 17 के खिलाफ मामले दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04 April 2020
लगातार अपील और गुजारिश के बावजूद सामने न आने वाले जमातियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार तक पुलिस ने 53 और जमातियों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन सेंटरों में भेज दिया है।
इसके साथ ही सभी जमातियों का स्वास्थ्य विभाग की टीमें परीक्षण भी कर रही हैं, ताकि अगर किसी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो उसका सैंपल लेकर अलग क्वारंटीन सेंटरों में भेजा जा सके।
पुलिस ने यह सख्ती मंत्रिमंडल की ओर से लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद मस्जिदों और मदरसों में लोगों के ठहरने पर सवाल उठाने के बाद की है।
मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को डीजीपी को तलब कर सख्ती के निर्देश दिए थे। इसके बाद से अब तक तब्लीगी जमात से लौटे कुल 41 लोगों के खिलाफ 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
डीजीपी सीताराम मरडी ने बताया कि शनिवार को ही 17 लोगों के खिलाफ नौ एफआईआर दर्ज की गई हैं। कुल तब्लीग से जुड़े 53 लोगों की पहचान की गई है।
शनिवार तक प्रदेश में कर्फ्यू व लॉकडाउन के अलावा सरकार के आदेश-निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर अब तक कुल 402 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक 228 वाहनों को सीज कर 1 लाख 85 हजार रुपये से ज्यादा बतौर जुर्माना वसूला जा चुका है।