प्रतिबंध: प्रदेश में च्यूंगम और पान उत्पादों की विक्री पर रोक, पकड़े गए तो दो लाख जुर्माना

प्रतिबंध: प्रदेश में च्यूंगम और पान उत्पादों की विक्री पर रोक, पकड़े गए तो दो लाख जुर्माना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04 April 2020

प्रदेश सरकार ने कोरोना की आशंका को खत्म करने के उद्देश्य से मार्केट में बिकने वाली च्यूंगम, पान जैसे उत्पादों की बिक्री पर 30 जून तक रोक लगा दी है।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त आरडी धीमान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चूंकि कोविड-19 ड्रापलेट्स से फैलता है, इसलिए इस बात की आशंका है कि च्यूंगम जैसे उत्पादों के थूकने से भी संक्रमण फैल सकता है।

सभी विभागाध्यक्ष से लेकर डीसी और एसपी तक को आदेश सख्ती से लागू करवाने को कहा है।

विभाग के निदेशक डॉक्टर एनके लठ ने बताया कि पान, च्यूंगम पर लगाई रोक के आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों को सेक्शन 55 के तहत दो लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।