हिमाचल में अब 12 में से तीन ही जिले ग्रीन जोन में

हिमाचल में अब 12 में से तीन ही जिले ग्रीन जोन में

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-05-2020

हिमाचल में सिर्फ तीन जिले कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर ही ग्रीन जोन में रह गए है। शिमला के बाद अब बिलासपुर भी ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है।

बिलासपुर जिले में रविवार को एक साथ दो पॉजिटिव मामले आए हैं, जबकि शिमला में भी मृतक युवक की माता कोरोना पॉजिटिव आई है।

हालांकि, यह महिला जिला मंडी की रहने वाली है, लेकिन इसका सैंपल शिमला में लिया गया है। इसलिए यह शिमला के खाते में जुड़ेगी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर और मंडी में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जो थे, वे ठीक होकर घर चले गए हैं।

नियमों के मुताबिक जिले को ग्रीन जोन में आने के लिए अंतिम व्यक्ति के निगेटिव होने और अस्पताल से छुट्टी होने के बाद 28 दिन होने आवश्यक है।

जिला सिरमौर को अभी 28 दिन नहीं हुए हैं, जबकि जिला सोलन को 28 दिन हो गए हैं, लेकिन बद्दी से चंबा गए 2 लोग, पंजाब गई युवती, एक और व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इसे ग्रीन जोन घोषित नहीं किया जा रहा है। यह इसलिए कि यहां इन लोगों के कांटेक्ट में आए अन्य लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।