हिमाचल में कोरोना का कहर जारी दो संक्रमितों ने तोड़ा दम, प्रदेश में 92 नए मामले

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी दो संक्रमितों ने तोड़ा दम, प्रदेश में 92 नए मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-10-2020
 
हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। टांडा में चौंतड़ा चंबा की 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में मबोग करसोग के 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि मृतक का दो बार ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। वहीं प्रदेश में सोमवार को 92 नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में 20, कांगड़ा 25,  मंडी 13, शिमला 10, चंबा 8, ऊना 4, सोलन और बिलासपुर में 6-6 नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि नए मामले झिनकरी, बस्सी, बरोग, मनसाई और भोरंज के गांव डुंगरी से आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में  संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20422 के पार हो गया है। 2450 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से 17657 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86 फीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में 288 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 
 मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि प्रदेश को अब कोरोना से शून्य मृत्यु दर प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
 
मुख्य सचिव ने यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई डीसी, एसपी और सीएमओ की बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
 
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन चार हजार कोविड टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि शरद ऋतु के दौरान संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परियोजना निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने ‘गाइडलाइन फॉर क्रिएशन ऑफ हेल्थ केयर वर्कर डाटा बेस फॉर कोविड-19 वैक्सीनेशन’ पर प्रस्तुति दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा और अन्य अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।