हिमाचल में कोरोना से चार मरीजो की मौत , आज आये 100 नए मामले

हिमाचल में कोरोना से चार मरीजो की मौत , आज आये 100 नए मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-04-2021

हिमाचल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। नए मामलों के साथ कोरोना डेथ का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इस माह अब तक 26 कोरोना संक्रमित की जान जा चुकी है। ऊना जिला में ही अकेले 10 लोगों की जान गई है। हिमाचल में आज भी अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। इसमें ऊना में तीन और मंडी  में एक की जान गई है।

आज अब तक 100 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 268 कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 65,342 पहुंच गया है। अभी 3,403 एक्टिव केस हैं। अब तक 60,855 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,061 है।

 ऊना और सिरमौर में 29-29, बिलासपुर व शिमला में 12-12, हमीरपुर व कुल्लू में सात-सात, सोलन में दो और किन्नौर व मंडी में एक-एक मामला आया है। ऊना के 62, कांगड़ा के 55, सोलन के 52, सिरमौर के 39, शिमला के 25, हमीरपुर के 19, मंडी के 9, कुल्लू के 6 व चंबा का एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।

कांगड़ा जिला में 657, सोलन में 608, ऊना में 575, शिमला में 339, हमीरपुर में 314, बिलासपुर में 303, चंबा में 183, सिरमौर में 180, मंडी में 166, कुल्लू में 71 और किन्नौर में सात एक्टिव केस  हैं। शिमला के 275, कांगड़ा के 228, मंडी के 134, कुल्लू  के 86, सोलन के 75, ऊना के 68, हमीरपुर के 53, चंबा  के 52, सिरमौर के 35, बिलासपुर के 27, किन्नौर के 16 और लाहुल स्पीति के 12 कोरोना संक्रमित की अब तक जान गई है। 

हिमाचल में अब तक 670 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। अभी 107 की ही जांच हुई है। जोकि नेगेटिव पाए गए हैं। 563 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। पॉजिटिव केस पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 499 सैंपल की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।