हिमाचल में किसानों की मांगे पूरी करे सरकार :  राकेश टिकैत 

हिमाचल में किसानों की मांगे पूरी करे सरकार :  राकेश टिकैत 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  11-08-2021
 
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हिमाचल में किसान कई समस्या से जूझ रहा है। मगर सरकार इनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। राकेश टिकैत आज नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।
 
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश के मंडी जिला में प्रस्तावित हवाई पट्टी को नहीं बनने दिया जाएगा यदि यहां किसानों को उनकी जमीन का सरकार द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिया गया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओलावृष्टि से हिमाचल में सेब को बड़ा नुकसान पहुंचा है मगर सरकार प्रभावित भगवानों को उचित मुआवजा नहीं दे पाई है और यदि जल्द किसानों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
 
राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल में बड़ी मात्रा में धान उगाया जाता है मगर यहां किसानों से धान नहीं खरीदा जाता ऐसे में हिमाचल में ही धान को खरीदने का प्रावधान होना चाहिए ताकि किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
 
 उन्होंने कहा कि कहा कि हिमाचल में उत्पादित होने वाली सब्जियों का एमएसपी सरकार द्वारा घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि सब्जी उत्पादकों को बड़ा नुकसान एमएसपी घोषित न होने के चलते उठाना पड़ता है।
 
 टिकैत ने यह भी कहा कि किसान यूनियन की सरकार से माँग है कि सब्जी उत्पादकों को हिमाचल में ट्रांसपोर्ट सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाए साथ ही प्रदेश में कृषि आधारित उद्योग स्थापित हो ताकि किसानों की आय के साधन पैदा हो सके। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापिस ना होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा