हिमाचल में खाली रही बीएएमएस, बीएचएमएस की 71 सीटें, 87 खाली में से भर पाई मात्र 16 सीटें 

बीएएमएस, बीएचएमएस के स्ट्रे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग में 87 खाली सीटों में से मात्र 16 सीटें ही भर सकी हैं। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई

हिमाचल में खाली रही बीएएमएस, बीएचएमएस की 71 सीटें, 87 खाली में से भर पाई मात्र 16 सीटें 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      17-02-2023

बीएएमएस, बीएचएमएस के स्ट्रे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग में 87 खाली सीटों में से मात्र 16 सीटें ही भर सकी हैं। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें एचपी कोटे से 13 और आल इंडिया कोटे से मात्र तीन ही सीटों को भरा गया है। 

उधर, इस काउंसलिंग में विभिन्न वर्गों से 570 अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए थे। 87 सीटों को भरा जाना था, लेकिन इनमें मात्र 16 ही सीटें भरी गई हैं। विवि के मुताबिक बीएएमएस की ही भरी गई इन सीटों के लिए बहुत कम युवाओं ने रुझान दिखाया। इसलिए मात्र 16 सीटें ही भरी गई हैं। 

बीएचएमएस की एक भी सीट नहीं भरी गई है। हाल ही में मेडिकल विवि नेरचौक की ओर से फाइनल सीटों को अलॉट किया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि बीएएमएस और बीएचएमएस की खाली सीटों को भरने के लिए यह स्ट्रे राउंड करवाया गया है, जिसमें 16 सीटें भरी गई हैं।