हिमाचल में गेहूं की आवक जोरों पर एफसीआई ने चार दिन में खरीदा 193 मीट्रिक टन गेहूं
प्रदेश के 11 गेहूं खरीद केंद्रों में 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद के दौरान किसानों से चार दिनों में 193 मीट्रिक टन फसल खरीदी गई है। 15 अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से गेहूं की फसल खरीद का किसानों को अब तक सात करोड़ का भुगतान जारी किया है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-04-2022
प्रदेश के 11 गेहूं खरीद केंद्रों में 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद के दौरान किसानों से चार दिनों में 193 मीट्रिक टन फसल खरीदी गई है। 15 अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से गेहूं की फसल खरीद का किसानों को अब तक सात करोड़ का भुगतान जारी किया है। प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश में 11 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। किसान को गेहूं की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।