लाल सिंह शर्मा - रेणुका जी 23-05-2022
हिमाचल प्रदेश में मौसम इन दिनों कड़े तेवर दिखा रहा है। बारिश के इंतजार में बैठे लोगों को तूफान डरा रहा है। रविवार को आई तेज आंधी ने कई लोगों की नींद उड़ा दी। कई लोगों के घरों की छतें उड़ गई तो कई लोग घर को नुकसान के चलते रात भर सो नहीं पाए। रविवार रात विकास खंड संगडाह के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खालाकयार ग्राम बेडोन में कुब्जा गिरी का आश्रम को तूफान ने तबाह कर दिया।
कुब्जा गिरी ने कहा की यह कुटिया मेरे गुरु जी ने मुझे आबाद करने के लिए दी गई है जो आज तूफानी झंझावात से तबाह हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कुटिया लगभग चालीस वर्ष पूर्व बनाई गई थी लेकिन आज यह तबाह हो गई है। अंदर सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन सिरमौर एवं सरकार से मांग की है कि नुकसान का उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए।
वहीं जिला बिलासपुर में तेज तूफान सदर के गांव मेथी , डाकघर दयोथ सदर तहसील के तहत एक घर की छत उड़ गई। परिवार तेज तूफान के कारण रात भर सो नहीं पाया और खौफ के साये में जागता रहा। परिवार के कुछ सदस्य सो गए थे व कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक तूफान चला और सिर के ऊपर से छत को उड़ा ले गया।
गांव मेथी की निवासी गुड्डी देवी ने बताया उनके परिवार में करीब 10 लोग हैं और सभी रात भर सो नहीं सके। घर की छत तेज हवा में उड़ गई। यह छत उन्होंने मुश्किल करीब 50 हजार की लागत से डलवाई थी। उन्होंने पंचायत, प्रशासन व लोगों से अपील की है कि उन पर आई इस मुसीबत में उनका सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और इस आपदा के कारण अब मुश्किल में आ गए हैं। हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में आज भी आंधी, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।