हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण का मतदान आज
देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी भी करेंगे मतदान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-01-2021
हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण का मतदान रविवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे तक कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन वोट डालेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। पहले चरण में कुल 1227 पंचायतों के लिए मतदान होगा।
पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती करेंगे और देर शाम नतीजे घोषित होंगे, जबकि बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों का परिणाम तीसरे चरण के चुनाव के बाद 22 जनवरी को घोषित होगा। वहीं, देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी को लोग याद करना नहीं भूलते हैं।
नेगी इस बार के पंचायतीराज चुनाव में भी 17 जनवरी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा में मतदान करेंगे। प्रशासन की ओर से नेगी के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए गए हैं।
मतदान केंद्र पर श्याम सरन नेगी के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया जाएगा। आयु काफी अधिक होने और आंखों की रोशनी कम होने के बावजूद आज भी उनके अंदर मतदान को लेकर उत्साह और जज्बा बरकार है।
किन्नौर जिले में कल्पा गांव में साल 1917 में श्याम सरण नेगी का जन्म हुआ था। 103 साल के श्याम सरण नेगी यहीं पर अपने पुश्तैनी घर में रहते हैं।
दूसरी ओर, प्रदेश की 1208 पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम 4 बजे से प्रचार थम गया है। इसके साथ ही इन पंचायत क्षेत्रों में प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क साध सकेंगे। इन पंचायतों में मतदान 19 जनवरी को होगा।
पहले चरण से मतदान के लिए 7593 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे। राज्य में 972 अतिसंवेदनशील, 2830 संवेदनशील और साधारण 7744 मतदान केंद्र बने हैं। प्रदेश भर की कुल 3583 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव होना है।
राज्य के कुल 51.44 लाख वोटर पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद के कुल 81,675 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। प्रदेश में तीसरे चरण के लिए कुल 337 पंचायतों में चुनाव 21 जनवरी को होगा। इन पंचायत क्षेत्रों में रविवार को प्रचार थमेगा।