हिमाचल में पुलिस जवान समेत पांच नए मरीज, 345 पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल में पुलिस जवान समेत पांच नए मरीज, 345 पहुंचा आंकड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-2020

हिमाचल में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार शाम चार बजे तक मंडी और कांगड़ा जिले से पांच नए मामले आए।जानकारी के अनुसार मंडी जिले में जोगिंद्रनगर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। 23 मई को एमपी के इंदौर से लौटे जोगिंद्रनगर के बृज मंडी के नजदीक गांव के 31 वर्षीय व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। जबकि 19 मई को महाराष्ट्र के पुणे से लौटा जोगिंद्रनगर की एहजू पंचायत का युवक भी क्वारंटीन था।

दोनों का पहला सैंपल निगेटिव आया था। जबकि दूसरे सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। डीसी मंडी ऋग्देव ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, कांगड़ा जिले में 27 मई को दिल्ली से लौटा 56 वर्षीय दिल्ली पुलिस का जवान और 26 मई को हवाई मार्ग से लौटी 22 वर्षीय छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

दोनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में दिल्ली से 30 मई को लौटा 57 वर्षीय पूर्व सैनिक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्व सैनिक डीटीसी में सेवारत है और लौटने के बाद होम क्वारंटीन था।

संक्रमित को जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है। आज ऊना और हमीरपुर से दो और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 345 पहुंच गया है। 212 सक्रिय मामले हैं जबकि 124 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक पांच लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।