हिमाचल में संस्कृत और कंप्यूटर विषयों की भी लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

हिमाचल में संस्कृत और कंप्यूटर विषयों की भी लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-05-2020

हिमाचल शिक्षा विभाग अब संस्कृत और कंप्यूटर विषयों की भी ऑनलाइन कक्षाएं लेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्रोत व्यक्तियों के माध्यम से विषय सामग्री तैयार करवाई गई है, जबकि इसकी कक्षाएं भी लगनी शुरू हो गई हैं।

ऑनलाइन माध्यम से नवीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को संस्कृत विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी, जबकि कंप्यूटर विषय की पढ़ाई जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए शुरू की गई है।

वहीं, शिक्षा विभाग ने जून माह तक के लिए विभिन्न विषयों के स्रोत व्यक्तियों से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सामग्री तैयार करवाई है। शिक्षक अपने घरों में बैठकर छात्रों के लिए वीडियो तैयार कर रहे हैं।

इसके लिए उन्होंने अपने घरों के कमरों को ही पाठशाला में बदल दिया है। शिक्षक घरों पर ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो तैयार कर रहे हैं, जिन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश भर में तैनात अन्य शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजा जा रहा है।

वीडियो के माध्यम से शिक्षक बच्चों को आसान और सरल तरीके से सवालों के उत्तर दिए जा रहे हैं, राजनीति शास्त्र के लिए विषय सामग्री तैयार कर रहे लेक्चरार डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विषय सामग्री लगातार तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने में अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।