हिमाचल में होटल और रेस्तरां खोलने को लेकर दिशा-निर्देश तैयार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-06-2020
हिमाचल में होटल और रेस्तरां खोलने की गाइडलाइन तैयार हो गई हैं। सोमवार देर शाम तक पर्यटन विभाग के अधिकारी नियमों को तैयार करने में जुटे रहे। फाइल अंतिम मंजूरी के लिए तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दी गई है।
संभावित है कि मंगलवार दोपहर तक इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि होटल और रेस्तरां खुलने पर क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। इसको लेकर विस्तृत नियम तैयार किए गए हैं।
सरकारी होटलों को इन नियमों के तहत गाइडलाइन जारी होते ही खोल दिया जाएगा। जो निजी होटल भी खोलना चाहते हैं, उन्हें भी नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा रेस्तरां में ग्राहकों को बिठाने की व्यवस्था को लेकर भी नियम तय किए हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलते ही गाइडलाइन जारी हो जाएगी। सोमवार को पर्यटन विभाग के निर्देशों की ओर रेस्तरां और ढाबा संचालकों की नजरें टिकी रहीं। अभी रेस्तरां और ढाबों में ग्राहकों को बैठाने पर रोक लगाई गई है। यहां से भोजन को सिर्फ पैक ही करवाया जा सकता है।
अब गाइडलाइन जारी होने के बाद रेस्तरां और ढाबों में ग्राहकों को बिठाने की राह आसान हो जाएगी। उधर, प्रदेश में अधिकांश निजी होटलों के खुलने के आसार अभी भी कम है।
होटल मालिक अभी होटलों को खोलने के लिए तैयार नहीं है। पर्यटन विभाग की गाइडलाइन जारी होने के बाद सरकारी होटलों को खोला जाना तय है। संभावित है कि बुधवार से पर्यटन विकास निगम के होटलों में रौनक लौटना शुरू हो जाएगी।