वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजगढ़ ब्लॉक की सभी पंचायतों में विकसित होगें पंचवटी पार्क

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजगढ़ ब्लॉक की सभी पंचायतों में विकसित होगें पंचवटी पार्क

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   12-06-2020

राजगढ़ ब्लॉक की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचवटी पार्क विकसित किए जाएगें। विकास खंड अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने जानकारी दी  कि मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई पंचवटी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बागीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना हैै। 

जिसके लिए ब्लॉक के सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए है कि पंचवटी पार्क विकसित करने के लिए पंचायत स्तर पर कम से कम एक बीघा भूमि का चयन करके इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पार्क निर्मित करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा सके।

उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर इन पार्कों और बागीचों को विकसित किया जाएगा। 

इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गो के लिए मनोरजंन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 

शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आरंभ की गई यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ और प्रसन्नतापूर्ण जीवन व्यतीत करने में वरदान साबित होगी।