हिमाचल से दिल्ली लौटे, सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल से दिल्ली लौटे, सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  03-04-2021

 देश भर में कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली में भी हालात बेकाबू हैं। कोरोना का कहर दिल्ली विश्वविद्यालय तक भी पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

चिंता की बात ये हैं कि इनकी ट्रैवल हिस्ट्री हिमाचल प्रदेश से जुड़ी है। सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रों का ये समूह जिसमें कुछ होस्टलर्स भी शामिल थे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला स्थित डलहौजी के ट्रिप पर गया था। वहां से लौटने पर उनमें से कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल कॉलेज की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है जब तक कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश नहीं आता।

उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है। इसके बाद कर्नाटक , केरल , पंजाब , तमिलनाडू , मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश और दिल्ली का स्थान 10वां है।