यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-06-2022
पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए , हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बावजूद इसके भी आज पांवटा साहिब में मध्य प्रदेश के एक ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा देखा गया। देर रात करीब 10:00 बजे पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर कुछ लोगों द्वारा ट्रक में पाकिस्तानी झंडा देखा जिसके चलते उन्होंने ट्रक का पीछा किया और बद्रीपुर चौक पर ट्रक को रोक लिया।
पांवटा साहिब के युवा संयम गुप्ता ने बताया कि जब वह है अपने दोस्त के साथ विश्वकर्मा चौक पर खड़े थे तो अचानक उत्तराखंड की ओर से आए ट्रक में उन्हें पाकिस्तानी झंडा नजर आया , जिसके चलते संयम गुप्ता और उनके साथी ने ट्रक का पीछा किया और बद्रीपुर चौक पर ट्रक को रोक लिया। जब चालक से पूछा गया कि ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा क्यों लगाया है तो ट्रक चालक ने कहा कि यह पाकिस्तानी नहीं बल्कि हिंदुस्तानी झंडा है।
संयम गुप्ता ने बताया कि ट्रक एमपी 04 जेयू - 7435 पर पाकिस्तानी हरे रंग का चांद लगा झंडा लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने ट्रक चालक को धर दबोचना चाहा तो चालक ट्रक को भगाकर रफूचक्कर हो गया। गुप्ता ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय लोगों को भी दी है। यंगवार्ता न्यूज़ के पास भी संयम गुप्ता द्वारा भेजा गया वीडियो और फोटोग्राफ मौजूद है।
संयम गुप्ता ने कहा कि एमएच 04 जेयू 7435 पर पाकिस्तानी हरे रंग का चांद लगा झंडा लगा हुआ था। इस बारे में पुलिस अधीक्षक सिरमोर ओमापति जमवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पता किया जा रहा है कि उत्तराखंड की ओर से जो ट्रक गुजरा है क्या वास्तव में उस ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा लगा था।
उन्होंने कहा कि कई बार किसी धार्मिक संगठन द्वारा भी हरे रंग का झंडा लगाया जाता है , लेकिन यह कहना मुश्किल है कि उस ट्रक पर पाकिस्तानी फ्लैग लगा हुआ था। हैरानी की बात तो यह है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है बावजूद इसके भी बैरियर से पाकिस्तानी झंडे लगा ट्रक गुजरा।
सवाल यह है सुरक्षाकर्मियों की नजर इस झंडे पर क्यों नहीं गई। फिलहाल चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है और पुलिस छानबीन कर रही है।