अटल टनल और सोलांग नाला पर  भारी बर्फबारी, सड़क पर 500 पर्यटक फंसे  

अटल टनल और सोलांग नाला पर  भारी बर्फबारी, सड़क पर 500 पर्यटक फंसे  

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली   03-01-2021

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब शनिवार को हुए भारी हिमपात के बाद अटल टनल के दक्षिण भाग और सोलांग नाला के पास सड़क पर करीब 500 पर्यटक अटक गए हैं। 

मनाली के एसडीएम रमन गरसांघी ने बताया कि पर्यटकों को निकालने का काम किया जा रहा है साथ ही यातायात सुचारू करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों को अलर्ट जारी कर दिया गया था। 

इसके बावजूद सुबह के समय अटल टनल के साउथ पोर्टल और नॉर्थ फोटो की तरफ सैकड़ों पर्यटक वाहन गए थे जिसके बाद भारी बर्फबारी होने के चलते बर्फबारी के बीच पर्यटकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया था। 

जिसके बाद पर्यटक वाहनों के भीतर फंसे हुए हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है

एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में करीब चौक के आसपास पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं। 

जिसमें सैकड़ों पर्यटक कोर्स क्यों किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीम की दर्जनों 4 वाई 4 वाहन रवाना कर दिए है। सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टेल में फंसे हुए सभी पर्यटकों को रेस्कयू किया जाएगा।