अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार सात वर्षीय मासूम की मौत

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार सात वर्षीय मासूम की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   12-07-2021

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं थाना अंब के तहत ज्वार में हुई सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जबकि पांवटा साहिब के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। 

मृतक बच्चे की पहचान आयुष्मान निवासी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़त लोग रविवार को जवालाजी से अपने घर पांवटा साहिब जा रहे थे। ज्वार मार्ग पर कार चालक द्वारा गाड़ी से सतुंलन खो देने से कार पलटने के बाद एक ल्हासे में 20 फुट नीचे गिर गई।

लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला ओर एंबुलेंस द्वारा अंब हास्पिटल पहुंचाया। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ऊना अस्पताल भेज दिया गया। 

घायलों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल है। घायलों में प्रेम सिंह, वीना, मुकुंद पुत्र प्रेम सिंह, मेगा पुत्री प्रेम सिंह, आयुष्मान, करणवीर, अमित, जसबीर निवासी पांवटा साहिब के रहने वाले हैं। डीएसपी सृष्टि पांडे ने हादसे की पुष्टि की है।