अब ऑनलाइन नहीं मिलेंगे पेट्रोल , डीजल और शराब के टैक्स परमिट जानिए वजह..........
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-07-2020
आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट एचपी टैक्स आज 31 जुलाई से 8 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिमला स्तिथ कार्यालय का डाटा सेंटर शिमला के कुसुम्पटी से मेहली शिफ्ट किया जाना है।
जिसके चलते शराब के परमिट पास आदि ऑनलाइन ना होकर ऑफलाइन जमा होंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग सिरमौर के उप आयुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि वभाग का डाटा सेंटर कसुम्पटी से अब मेहली शिफ्ट किया जा रहा है जिस कारण आठ अगस्त तक कोई भी टैक्स से संबंधित कार्य ऑनलाइन नहीं हो पाएगा।
उन्होंने कहा की इससे पहले पेट्रोल-डीजल, शराब आदि अन्य सामग्री जिसका वेट जमा होता है। अब फ़िलहाल आठ अगस्त तक ऑफ़ लाइन ही जमा करवाना होगा। यही नहीं फ़िलहाल वेट फॉर्म 26ए को भी ऑफलाइन जमा करवाना पड़ेगा।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के द्वारा ऑफलाइन फॉर्म के लिए सहायक आयुक्त की पर्सनल ईमेल और व्हाट्सएप पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी से संबंधित तमाम व्यवस्थाएं व सेवाएं ऑनलाइन पहले की तरह चली रहेंगी।
गौर हो कि शराब, डीजल, पेट्रोल आदि जीएसटी के दायरे में नहीं है , जिसके चलते अब इनके तमाम कार्य फ़िलहाल ऑफ़ लाइन होंगे।