अब नदी नालों से नही निकाल सकेंगे रेत-बजरी , खनन पर लगी रोक......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-08-2021
उद्याेग विभाग ने नदियाें के किनारे माइनिंग पर दाे महीने तक राेक लगा दी है। खननधारक दाे महीने तक नदियाें के किनारे खनन संबंधी किसी तरह का काम नहीं कर सकेंगे।
भारी बरसात और नदियाें में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए और लाेगाें की सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए उद्याेग विभाग ने खनन प्रक्रिया पर यह राेक लगाई हैै। इससे करीब 200 खनन धारकाें का काम रुक गया है।
विभाग का दावा है कि अधिकांश स्टाेन क्रशर मालिकाें के पास पर्याप्त स्टाॅक है, इससे लाेगाें काे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ेगा। स्टेट जियाेलाॅजिस्ट पुनीत गुलेरिया ने माना कि भारी बरसात के चलते नदियाें के किनारे खनन प्रक्रिया पर अगले दाे महीने तक राेक लगाई है।