अब स्कैन होगी शराब की हर बोतल, ट्रेकिंग एंड ट्रेसिंग सिस्टम होगा लागू 

अब स्कैन होगी शराब की हर बोतल, ट्रेकिंग एंड ट्रेसिंग सिस्टम होगा लागू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-05-2021

हिमाचल में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए सरकार ने नई आबकारी पॉलिसी में एक बड़ा प्रावधान रखा है। यहां पर शराब की डिस्टलरी से निकलने वाली हर बोतल अब स्कैन की जाएगी। यदि कहीं अवैध शराब की कोई खेप पकड़ी जाती है, तो आसानी से यह पता चल जाएगा कि वह किस डिस्टलरी से निकली है और किस होलसेल व किस रिटेलर के पास गई।

अभी तक इसको पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन अब आबकारी एवं कराधान विभाग ने ट्रेकिंग एंड ट्रेसिंग  को पुलिस में जगह दी है। आबकारी महकमे की इस पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। महकमे ने इसके लिए एक आईटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इसमें अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

ट्रेसिंग के लिए डिस्टलरी में विशेष मशीनें लगेंगी, जिसमें शराब की बोतलों को स्कैन किया जाएगा। इसमें विशेष नंबर लगे होंगे, जिससे रिकॉर्ड सीधा आबकारी महकमे के पास भी आ जाएगा।

इसके बाद पता रहेगा कि किस होलसेल के पास किस डिसिलिटर से कौन सी शराब की बोतलें गई हैं और वहां से आगे किस शराब के ठेके पर वह खेप पहुंची। यही वजह है कि एक विशेष आबकारी पुलिस का भी प्रावधान किया जा रहा है, जिसका काम अवैध शराब को पकड़ने का ही होगा।

विशेष रूप से यह पुलिस यही काम करेगी जिससे राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल लगने की पूरी उम्मीद है। प्रदेश में नई आबकारी पॉलिसी पहली जुलाई से लागू होगी और उसके लागू होते ही यहां पर आबकारी पुलिस जहां अपना काम शुरू कर देगी तो वहीं शराब बोतल की ट्रेकिंग एंड ट्रेसिंग का काम भी शुरू हो जाएगा।