आंजी गांव को मगलेड खडड से मिलेगा शुद्ध जल : शांडिल

आंजी गांव को मगलेड खडड से मिलेगा शुद्ध जल : शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-04-2021

कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र गांव आंजी की पेयजल समस्या से निपटने के लिए विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा अढाई लाख की राशि स्वीकृत की गई है ।

यह बात कसुंपटी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल ने शुक्रवार को पीरन पंचायत के गांव आंजी के प्रवास के दौरान कही । 

इस राशि से मगलेड खडड से पाईपों को बिछाया जाएगा। उन्होने लोगों की मांग पर इस कार्य के लिए  डेढ लाख की अतिरिक्त राशि विघायक निधि से दिलवाने का आश्वासन दिया।

शांडिल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि कसुंपटी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पूरे क्षेत्र में अक्रामक जन संपर्क अभियान आरंभ कर दिया गया है ताकि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का वर्चस्व कायम रहे। कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है जिसका लाभ कांग्रेस को मिल रहा है।  

रोजगार न मिलने पर  युवा वर्ग का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वायदा केवल जुमला ही साबित हुआ है जोकि बेरोजगार युवाओं के साथ भददा मजाक साबित हुआ है।

शांडिल ने कहा कि उनके द्वारा अपनी टीम के साथ  पूरे क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और हर घर के व्यक्तियों के साथ संपर्क करके लोगों को भाजपा की गलत नीतियों बारे अवगत करवाया जा रहा है। 

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने मंहगाई, बस किराए व बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके तथा   बेरोजगारी, क्षेत्रवाद  का नारा देकर लोगों को अच्छे दिन दिखाए है। 

पूर्व प्र्रधान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अतर सिंह ठाकुर ने आंजी गांव के लिए अढाई लाख स्वीकृत करने के लिए विधायक अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया और इस योजना के बनने से इस क्षेत्र की करीब चार बस्तियों के तीस परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। 

उन्होने अपने संबोधन में कहा कि कसुपंटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह को एआईसीसी का सचिव बनाए जाने पर इस क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कद बढ़ा है।

उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कसुंपटी विस के सभी परिवारों का मोबाईल नंबर सहित  एक डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है ताकि सभी परिवारों के साथ सीधा संपर्क किया जा सके।

इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी भूपेन्द्र कंवर, नरेन्द्र ठाकुर, अतर सिंह ठाकुर, चमन ठाकुर, नरायण सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य ममता कश्यप सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।