यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 16-03-2023
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले की जांच कर रही विजिलेंस टीम ने बुधवार को पूर्व सचिव डॉ जितेंद्र कंवर से करीब तीन घंटे पूछताछ की। इसके बाद डॉ जितेंद्र कंवर को आरोपी मानते हुए पहली एफआईआर में उनका नाम जोड़ दिया है। इस मामले में 23 दिसंबर 2022 को दर्ज हुई पहली एफआईआर में कंवर को नामजद किया गया था। मामले में पहले आठ आरोपी हैं। इनमें से चार आरोपियों में आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद , उसके दो बेटे और दलाल अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
सरकार से अभियोग चलाने की मंजूरी मिलने के बाद विजिलेंस ने आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को तलब किया था। वह दोपहर बाद करीब दो बजे कार्यालय पहुंचे और पांच बजे तक उनसे पूछताछ की गई। देर शाम तक कंवर को गिरफ्तार नहीं किया गया था। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी पेपर लीक मामले में दो माह 19 दिन पहले दर्ज हुई एफआईआर के बाद से अब तक विजिलेंस ने काफी साक्ष्य जुटा लिए हैं। इससे इस बात के प्रमाण मिल रहे थे कि कर्मचारी चयन आयोग में वर्षों से चल रहे गोलमाल की भनक आयोग के मुख्य कर्ताधर्ता यानी पूर्व सचिव को भी थी।
विजिलेंस की एएसपी रेणु शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद डॉ. जितेंद्र कंवर कार्यालय पहुंचे थे। उसके बाद पूछताछ शुरू हुई। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वीरवार को भी पूछताछ जारी रहेगी। उन्होंने डॉ. जितेंद्र कंवर को पहली एफआईआर में आरोपी बनाने की पुष्टि की है।
कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले की जांच कर रही विजिलेंस टीम ने न्यायिक हिरासत में चल रही आरोपी वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके दोनों बेटों नितिन व निखिल आजाद और दलाल संजीव कुमार के वॉयस सैंपल लेने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय हमीरपुर में अर्जी लगाई है। इसकी सुनवाई 17 मार्च को होगी।
ड्राइंग मास्टर भर्ती मामले में ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट से छेड़छाड़ का असली रिकॉर्ड जांच अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा ने कब्जे में ले लिया है। वह बुधवार को हमीरपुर पहुंचे और आयोग के ओएसडी अनुपम कुमार से रिकॉर्ड लिया। विजिलेंस टीम ने हमीरपुर में बैंकों से हुए लेनदेन का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया। इस मामले में भी उमा आजाद, बेटे नितिन आजाद व बिलासपुर निवासी सुनीता देवी को आरोपी बनाया है। उस पेपर में टॉपर रही सबीना बेगम व वीरेंद्र से भी विजिलेंस पूछताछ कर साक्ष्य जुटाएगी।