प्रदेश के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों की स्वास्थ्य विभाग जांचेगा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-07-2020
सरकार ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए नियम और भी कड़े कर दिए हैं। होटल में ठहरने पर सैलानियों की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जांची जाएगी। यह रिपोर्ट होटल मैनेजर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता देखेंगे।
अगर होटलियर निगेटिव रिपोर्ट के बिना सैलानियों को ठहराते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार को अंदेशा है कि निजी लैब से भी लोग कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट ले सकते हैं।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संबंधित लैब से रिपोर्ट की जांच पड़ताल करेगा। यह रिपोर्ट 24 घंटे पहले की होनी चाहिए। सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होटलों में पांच दिन ठहरना आवश्यक किया है।
सैलानियों को यह नियम और शर्तें प्रवेश द्वार पर ही बता दी जाएंगी। सैलानियों को ये शर्तें मंजूर होंगी, तभी हिमाचल में प्रवेश कराया जा सकेगा।
सरकार का दावा है कि नियम कड़े होने पर हिमाचल में सैलानियों का प्रवेश करना कठिन हुआ है। मंगलवार तक हिमाचल में एक भी सैलानी प्रवेश नहीं कर पाया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि नियम सख्त होने से बाहरी राज्यों के लोगों का हिमाचल में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता होटल में जाकर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जांच करेंगे।