आरएम शिमला का तबादला करने पर भड़के एचआरटीसी कर्मचारी पूरे प्रदेश में निगम की बसों के पहिए जाम
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-07-2021
एचआरटीसी लोकल यूनिट और प्राइवेट बस ऑपरेटरों के बीच चल रहे विवाद के बीच आरएम शिमला के तबादला आदेश की वजह से शनिवार को पौंटा में एचआरटीसी ने चक्का जाम कर दिया।
जिसकी वजह से यात्रियों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़रहा है। वहीं बताते चले कि पांवटा बस अड्डे में मौजूद चंडीगढ़ जाने वाले यात्री कुलदीप ने कहा की 2 घंटे हो गए है मैं बस का इंतज़ार कर रहा हूं,लेकिन अभी तक बस नही है और यहां पर अधिकतर यात्री दूर दूर से हैं। जिनको बहुत परेशानी आड़े आ रही है।
वहीं उत्तराखंड देहरादून जाने वाले एक यात्री ने बताया की मैं 3 घंटे से बस का इंतज़ार कर रहा हूं लेकिन कोई भी सूचना नहीं दी जा रही है मेरे साथ मेरा 4 साल का बच्चा भी है। उनका कहना है की एक तो गर्मी ऊपर से ये हड़ताल करें तो क्या करें?आखिर सरकार को लोगों की परेशानी समझनी चाहिए।