आरोग्य सेतु डाउनलोड करें केंद्र के सभी अधिकारीऔर कर्मचारी सरकार ने जारी की एडवायजरी

आरोग्य सेतु डाउनलोड करें केंद्र के सभी अधिकारीऔर कर्मचारी सरकार ने जारी की एडवायजरी

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 29 April 2020

भारत सरकार द्वारा कहा गया कि केंद्रीय सरकार में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (आउटसोर्स कर्मचारियों सहित) को अपने मोबाइल फोन पर 'आरोग्य सेतु' ऐप तुरंत डाउनलोड करना चाहिए। अपने-अपने कार्यालयों में काम शुरू करने से पहले, उन्हें ऐप पर अपनी स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए और केवल तभी काम करना चाहिए जब ऐप पर उनकी स्थिति सुरक्षित या कम जोखिम वाली दिखा रही हो।

केंद्र द्वारा कहा गया कि अधिकारियों / कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि यदि एप्लिकेशन में स्थिति उच्च जोखिम वाली दिखा रही है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए कार्यालय में नहीं आना चाहिए और तब तक नहीं आना चाहिए कि जब तक ऐप पर स्थिति 'सुरक्षित' या कम जोखिम वाली ना दिखा दे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को हराने की लडाई में सात बातों का साथ मांगा था। इनमें से चौथी सबसे जरूरी बात थी कि हर देशवासी अपने फोन में आरोग्‍य सेतु एप डाउनलोड करें। आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इसे एप स्टोर के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।

सुनिश्चित करें कि आरोग्‍य और सेतु के बीच कोई स्थान नहीं हो या फिर एप खोजने के लिए सर्च बार में आरोग्यसेतु टाइप करें। अंग्रेजी और हिंदी समेत आरोग्‍य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध है। इंस्‍टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें। आरोग्‍य सेतु एप को ब्‍लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी।

एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं। एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्‍टर करते हैं और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं।एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है।

आप इस फॉर्म को स्किप कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप जरूरत के समय में वॉलेंटियर यानी स्वयंसेवक बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प है। एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है।

यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए। अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए।