इकट्ठा होकर समाज की बुराइयों से लड़े पूर्व सैनिक : पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक 

सिरमौर के भूतपूर्व सैनिक संगठन ने  ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया गया विजय दिवस

इकट्ठा होकर समाज की बुराइयों से लड़े पूर्व सैनिक : पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक 
सिरमौर के भूतपूर्व सैनिक संगठन ने  ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया गया विजय दिवस

कार्यक्रम में जिला के हजारों पूर्व सैनिक रहे मौजूद

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-12-2021
 
1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर हुई विजय की 50वी वर्षगांठ पर की खुशी में जिला सिरमौर पूर्व सैनिक संगठन की ओर से ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत। 
 
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि आज हम पाकिस्तान विजय दिवस की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। इस स्वर्ण जयंती समारोह में जिला सिरमौर के दूरदराज इलाकों से भूतपूर्व सैनिक पहुंचे हैं।
 
कार्यक्रम में सैनिकों के अलावा वो वीर महिलाएं भी आमंत्रित की गई हैं , जिन्होंने अपना सुहाग और सपूतों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम उन शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो इस देश के लिए शहीद हुए हैं। 
 
कौशिक ने कहा कि सैनिक अपने सेवाकाल में अनुशासन में रहकर देश की सेवा करता है और बाहरी शक्तियों से लड़ता है। उसी प्रकार सेवानिवृत्त होकर सैनिकों को इकट्ठा होकर समाज की बुराइयों से लड़ना होगा।
 
पूर्व सैनिकों को क्रप्शन नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के अलावा पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान देना चाहिए ताकि स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके।
 
 हिमाचल की धरती वीर सपूतों की धरती है। उन्होंने कहा कि हमारा जो यूवा वर्ग है वे इस कार्यक्रम से प्रेरणा ले तथा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 16 दिसंबर जिन सैनिकों ने भारत देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता। इस युद्ध के अंत में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। 
 
जिला स्तरीय विजय दिवस कार्यक्रम के दौरान उन वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया जो देश की सेवा करते हुए चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा शहीदों की माताओं और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।