इटरनल यूनिवर्सिटी में नशे पर प्रहार , छात्रों ने निकाली नशा विरोधी जागरूकता रैली

अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों और अकाल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर के नशा करने वाले रोगियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करने के लिए एक विशाल रैली निकाली

इटरनल यूनिवर्सिटी में नशे पर प्रहार , छात्रों ने निकाली नशा विरोधी जागरूकता रैली


यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  27-06-2022

 

अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों और अकाल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर के नशा करने वाले रोगियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करने के लिए एक विशाल रैली निकाली। रैली का आयोजन हिमाचल के सिरमौर जिले में इटरनल यूनिवर्सिटी बारू साहिब द्वारा किया गया था।
 
 
 इस अवसर पर इटरनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ देश विरोधी ताकतें युवाओं को नशे की तरफ धकेलने की कोशिश में अपना मोहरा बना कर पैसे का लालच देकर नशे को फैलाने की कोशिश करने में जुटे हुए हैं। हमें उन लोगों से सतर्क रहकर अपने बच्चों की देखरेख करते हुए उन पर निगरानी करनी चाहिए ताकि नशे से छुटकारा मिल सके। 
 
 
उन्होंने अभिभावकों को भी सलाह दी कि वे अपने बच्चों के व्यवहार और उसमें होने वाले परिवर्तन पर निगरानी रखें और अभिभावक अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने शिक्षकों से स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के आस-पास चल रही गतिविधियों पर नजर रखने का भी आग्रह किया, क्योंकि नशा तस्कर इन संस्थानों को विशेष रूप से निशाना बनाते हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिस योजना के तहत समय-समय पर स्कूलों और कॉलेजों के पास युवाओं में नशीली दवाओं के खतरों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना है।
 
जिस किसी को नशे की लत लग जाती है, जब उसको समझ आती हैं तब तक उसका सब कुछ खत्म हो चुका होता है और उस के पास सिर्फ पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता। 
 
 
इसलिए नशे से दूर रहें, स्वस्थ रहें। इस मौके पर लोगों से कहा गया कि समाज से नशे को हर हालत में समाप्त करना है, इसमें सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है। इस रैली में 300 लोगों ने भाग लिया। 
 
 
युवाओं में नशे के बढ़ते खतरे पर जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित रैली को विशेष रूप से लड़कियों के लिए बने इटरनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ दविंदर सिंह और कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यूनिवर्सिटी के कैंपस से शुरू हुई जिसमें कैंपस से चार किलोमीटर के दायरे में आने वाले माछेर और बगरोटी जैसे गांव शामिल थे।