उद्योगपति को बंधक बनाकर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , एक की तलाश जारी
उद्योगपति को बंधक बनाकर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , एक की तलाश जारी
पुलिस गिरफ्त में 2 आरोपी,
3 लोगो ने दिया वारदात को अंजाम
उद्योगपति को बंधक बनाकर वारदात को दिया था अंजाम,
लड़की निकली वारदात को अंजाम देने वाली मास्टरमाइंड,
सभी आरोपियों की उम्र 19 से 23 साल,
नाहन शहर के रहने वाले है तीनों आरोपी,
लड़की निकली वारदात को अंजाम देने वाली मुख्य आरोपी,
आखिरकार नाहन शहर में उद्योगपति को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है ,जबकि एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । गौर हो कि मार्च को नाहन शहर के शिमला रोड स्थित एक उद्योगपति को मकान में तीन आरोपियों ने बंधक बनाया था और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 सदस्य एक टीम का गठन किया था। पुलिस ने 3 दिनों के भीतर 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी नाहन शहर के ही रहने वाले हैं जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा के अंबाला तो दूसरे को नाहन शहर से ही गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार चल रहा है।
खास बात यह भी है कि इस लूट को अंजाम देने में इस वारदात में शामिल लड़की ने अहम भूमिका निभाई है पुलिस के मुताबिक लड़की ही इस वारदात की मास्टरमाइंड थी और उसी के इशारों पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। क्योंकि वह पूरी तरह से वाकिफ थी कि उद्योगपति के घर में कैसे और कब इस वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया है जबकि कुछ सामान बरामद होना बाकी है। वारदात के दौरान उद्योगपति से लैपटॉप ,मोबाइल ,सोने की 2 अंगूठियां गोल्ड चेन की लूट की गई थी। फिलहाल नाहन पुलिस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश में है ।