यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली हिमाचल में उपभोक्ताओं को मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 125 यूनिट बिजली उपभोक्ताओं के लिए फ्री की गई है। साथ ही किसानों के ट्यूबवेल के लिए 30 पैसे प्रति यूनिट, एक्सपेंशन वाली औद्योगिक इकाइयों को 20 प्रतिशत प्रति यूनिट की दर से राहत दी जा रही है, जो अपने आप में एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद बिजली उपभोक्ताओं के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। चौधरी सुखराम शनिवार सुबह यहां विद्युत बोर्ड के गेस्ट हाउस में अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि अब बिजली 60 के स्थान पर 125 यूनिट फ्री मिल रही है। इससे प्रदेश के 15 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी माह के बिल में 125 यूनिट बिजली फ्री की गई है।
इससे अधिकतर उपभोक्ताओं के बिल जीरो आ रहे हैं। चौधरी सुखराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत व निजी भूमि पर बने मकानों को बिना एनओसी के पहले जहां टेंपरेरी (अस्थाई) कनेक्शन मिलते थे, वहीं अब विद्युत विभाग उन्हें स्थायी कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के 40 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ट्यूबवेल के लिए जहां पहले एक रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही थी, वहीं वर्तमान जयराम सरकार ने इसकी दरों में 70 फीसदी की कमी की है। अब यह बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। किसानों के लिए फैसला लाभकारी होगा। चौधरी सुखराम ने कहा कि उद्योगों को सस्ती बिजली मिले, इसके लिए जो औद्योगिक इकाई को एक्सपेंशन करेगा , उसे सरकार 20 फीसदी सस्ती बिजली देगा।
इससे जहां उद्योगों को फायदा होगा, वहीं उद्योगों में और अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। चौधरी सुखराम ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10 विद्युत डिवीजन, 13 विद्युत सब डिवीजन और एक सर्कल एक साथ खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है।