उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने किया हवन वजह जानकर रहेंगे हैरान 

उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने किया हवन वजह जानकर रहेंगे हैरान 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-07-2021

एनएसयूआई द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में कॉलेजो के छात्रों को प्रोमोट करने के लिए क्रमिक भूखहड़ताल की जा रही है। जिला मुख्यालय नाहन में  एनएसयूआई  के कार्यकर्ता लगातार भूखहड़ताल पर बैठे हुए है।
 
  एनएसयूआई  कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर तथा कुलपति सिकन्दर कुमार को सद्बुद्धि के लिए हवन किया तथा जिला उपायुक्त कार्यालय में प्रसाद भी बांटा गया।
 
जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा छात्रों को प्रोमोट को लेकर  एनएसयूआई द्वारा आज लगातार तीसरे दिन भूखहड़ताल की जा रही है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंगी है ऐसे में  एनएसयूआई  जिला सिरमौर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री व कुलपति को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन किया गया है व जिला मुख्यालय नाहन में प्रशासन को प्रसाद बांटा गया।
 
विपुल शर्मा ने कहा सरकार प्रदेश के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसका  एनएसयूआई  विरोध कर रही है सरकार को आप तानाशाही फरमान वापिस लेकर प्रदेश के लाखों छात्रों के पक्ष में फैसला लेना चाहिए तथा छात्रों को प्रोमोट करना चाहिए।
 
इस दौरान हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सुमित राजपूत,जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,जिला महासचिव अंकुर ठुन्दु, जिला सचिव विक्रम शर्मा, सचिव विनोद ठाकुर,ऋषि ठाकुर,अंकित जयान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।