हिमाचल में रोल मॉडल होगा बिलासपुर का डीसी ऑफिस जानिए क्या है खासियत  

जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर आने वाले दिव्यांगों के लिए मिलन की राह जल्द आसान की जा रही है।

हिमाचल में रोल मॉडल होगा बिलासपुर का डीसी ऑफिस जानिए क्या है खासियत  

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  28-11-2021

जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर आने वाले दिव्यांगों के लिए मिलन की राह जल्द आसान की जा रही है। प्रशासन द्वारा दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए डीसी ऑफिस में लिफ्ट का निर्माण करवाया जा रहा है , ताकि डीसी से मिलने जाने को सीढ़िया न चढ़नी पड़ें।

डीसी कार्यालय में लिफ्ट निर्माण की योजना पर काम शुरू हो गया है। परिसर में प्रवेश के लिए रैंप बनकर तैयार हो चुका है और लिफ्ट बन जाने के बाद दिव्यांग व बुजुर्ग उपायुक्त कार्यालय तक आसानी से पहुंच पाएंगे।

उपायुक्त ने दिव्यांगों व बुजुर्गों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यालय परिसर में लिफ्ट का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर का यह कार्यालय हिमाचल का ऐसा कार्यालय होगा जहां दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सहूलियत उपलब्ध होगी।

अभी दिव्यांगों व बुजुर्गों को उपायुक्त से मुलाकात करने के लिए सीढ़ियों के रास्ते कार्यालय तक पहुंचना पड़ता है। सीढ़ियां चढऩे में दिव्यांगों को काफी मुश्किल पेश आती है।

पिछले दिनों एक दिव्यांग उपायुक्त से मिलने के लिए परिसर पहुंचा तो उपायुक्त खुद चलकर उनसे मिलने पहुंचे और उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान भी किया। दिव्यांगों को उनसे मिलने में सुविधा हो इसलिए उपायुक्त पंकज राय ने अपने कार्यालय में लिफ्ट निर्माण का फैसला लिया है जिसके लिए आगामी कार्रवाई भी शुरू करवा दी है।

फिलहाल दिव्यांगों को उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश के लिए रैंप तैयार हो चुका है और जैसे ही लिफ्ट बनकर तैयार हो जाएगी तो दिव्यांग उपायुक्त से आसानी से मिल पाएंगे और अपनी समस्या का निदान पा सकेंगे।

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि रैंप तैयार हो चुका है और लिफ्ट निर्माण को लेकर भी कवायद शुरू करवा दी गई है। आने वाले समय में लिफ्ट बनकर तैयार होगी जिससे दिव्यांगों व बुजुर्गों को लिफ्ट के रास्ते उनके कार्यालय तक पहुंचने में आसानी रहेगी।