ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉज़िटिव , डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉज़िटिव , डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-08-2020

हिमाचल में कोरोना न आम और न ही खास किसी को भी नहीं छोड़ रहा है। हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव आये है। उनके साथ निजी सचिव व भाजयुमों नेता के कोरोना पॉज़िटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक गत दिनों स्वागत व अभिनंदन समारोह में शिमला से लेकर पांवटा ऊर्जा मंत्री के संपर्क में सैकड़ों लोग आये है। साथ ही उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप व मीडिया कर्मियों सहित सैकड़ो लोगों की मिश्किलें बढ़ सकती हैं।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का निजी सचिव कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो शिमला से लेकर पांवटा तक उनके साथ स्वागत व अभिनंदन समारोह में साथ साथ था। इस सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

ऊर्जा मंत्री सुखराम के साथ - साथ खाद्य आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व पच्छाद विधायक रीना कश्यप सहित सैकड़ो लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।यही नहीं जिला प्रशासन का पूरा अमला भी उनके साथ था।

गौर हो कि आज ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी , उनके निजी सचिव व भाजयुमों उपाध्यक्ष पांवटा मंडल ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

गौर हो कि ऊर्जा मंत्री पिछले तीन-चार दिनों से एकाएक क्षेत्र से गायब हैं। यहाँ तक कि ऊर्जा मंत्री चार अगस्त को ना तो हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार के जयंती कार्यक्रम में दिखे और ना ही आईआईएम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।

ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी में संदेश जारी कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।

मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संजीव सहगल का कहना है कि आज दो लोगो की फर्स्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं। आज शाम तक उनकी सेकंडरी रिपोर्ट आनी हैं।