एचपीयू में डिफेंस स्टडीज का पाेस्ट ग्रेजुएट काेर्स शुरू 

एचपीयू में डिफेंस स्टडीज का पाेस्ट ग्रेजुएट काेर्स शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-08-2020

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने इसी सत्र से डिफेंस स्टडीज का दाे वर्षीय पाेस्ट ग्रेजुएट काेर्स शुरू कर दिया है। इसके लिए 31 अगस्त तक अावेदन भी मांगे गए हैं। विवि में रक्षा व रणनीतिक अध्ययन पर नया स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने की मांग काफी समय से उठ रही थी। 

वर्तमान सत्र 2020-2022 तक ये सत्र चलेगा। यह कोर्स चार सत्रों में विभाजित दो वर्षों में पूरा होगा। इस कोर्स की उपयोगिता रक्षा सेवाओं, सेना विश्लेषक, इंटेलिजेंस, पत्रकारिता, साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ में रहेगी। काेर्स में प्रवेश के लिए वेबसाइट admissions.hpushimla.in/Home पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में अभी तक इस काेर्स काे करवाया जा रहा है। अब एचपीयू में भी डिफेंस स्टडीज काेर्स काे मंजूरी मिलने से छात्राें काे राहत मिलेगी। 

यूनिवर्सिटी के वीसी प्राे. सिकंदर कुमार का कहना है कि छात्र काफी समय से इस काेर्स काे शुरू करने की मांग उठा रहे थे। डिफेंस स्टडीज शुरू हाेने से छात्राें के लिए इस फील्ड में राेजगार के कई अवसर पैदा हाेंगे।

यूनिवर्सिटी में 10 नए डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे। कैंपस विस्तार भी हाेगा। फिलहाल ईसी ने चार ही विभागों काे शुरू करने की मंजूरी दी है। वर्तमान में विवि में 34 डिपार्टमेंट में पढ़ाई हो रही है। 

कैंपस में छात्रों के लिए मॉडर्न मार्केट भी बनेगी। विभागों का विस्तार करने से पहले उसमें शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

कैंपस में छात्रों के लिए मॉडर्न मार्केट का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसमें करीब 22 दुकानें बनेगी और शिक्षकों के लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था रहेगी।

गैर शिक्षक, शिक्षकों की भर्ती काे भी मिली मंजूरी ईसी ने शिक्षकों की भर्ती काे जल्द शुरू करने काे भी मंजूरी दे दी है।

प्रशासन का कहना है की वर्ष 2021 से पहले सभी पदों को भरने का प्रयास होगा। अभी एचपीयू में करीब 136 गेस्ट फैकल्टी के तहत शिक्षक पढ़ा रहे हैं। 

रेगुलर शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करने के बाद अब इंटरव्यू प्राेसेस शुरू हाेगा। इसके अलावा 300 गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए भी लिखित परीक्षा हाेगी।