एनएसयूआई ने मास्क व खाद्य सामग्री बांट कर मनाया स्थापना दिवस 

एनएसयूआई ने मास्क व खाद्य सामग्री बांट कर मनाया स्थापना दिवस 

यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट   09-04-2020

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाई ने कोरोना लॉकडाउन की संकट पूर्ण घड़ी में मानवसेवा एवं राष्ट्रसेवा में अपना योगदान देते हुए अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर में फसे छात्र-छात्राओं, गरीब परिवारों व अन्य जरूरतमंद लोगों को मास्क ,खाद्य सामग्री व अन्य सहायता प्रदान कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का 50वां स्थापना दिवस मनाया।

एनएसयूआईके प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रेल 1971 को भारत की भूतपुर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमति इंदिरा गाधी द्वारा की गई तब से लेकर वर्तमान तक एनएसयूआई हमेशा छात्रहित व राष्ट्रहित की लडाई लड रही है और रहेगी।

प्रदेश अध्यक्ष छतर ठाकुर ने कहा की सविधान की आज्ञा का पालन करते हुए राष्ट्रहित के लिए काम करना ही हमारी विचारधारा है। छात्र संगठन एनएसयूआई के कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश में स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद छात्रों व लगभग 100 से अधिक गरीब परिवारों को मास्क ,खाद्य सामग्री व अन्य सहायता प्रदान की। 

प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों ने इस अवसर पर लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन व सोशल-डिस्टेनसिंग के महत्व बारे जागरूक भी किया।। इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों मे एनएसयूआई ने मास्क व राशन बाटे और भविष्य मे भी एनएसयूआई हर संभव सहायता के लिए तैयार रहेगी।