ऑनलाइन सुझाव लेने के बाद अब ऑनलाइन ही होगी विधायक प्राथमिकता की बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-01-2021
हिमाचल प्रदेश में कोविड के चलते प्रशासनिक कार्यों में चल रहे बदलावों के बीच अब बजट बनाने की प्रक्रिया में भी बदलाव हो गया है।
बजट के लिए आम लोगों से पहली बार सिर्फ ऑनलाइन सुझाव लेने की प्रक्रिया के बाद अब विधायक प्राथमिकता की बैठक भी ऑनलाइन ही होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक होगी। अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। 28 और 29 जनवरी को होने वाली इस बैठक में विधायक अपने अपने जिलों में ही बैठकर वीसी के जरिये मुख्यमंत्री के सामने अपने क्षेत्र की पांच-पांच प्राथमिकताएं रखेंगे।
मुख्यमंत्री शिमला में अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शासन और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ इस बैठक में शिरकत करेंगे। वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के लिए वित्त विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र हिमाचल प्रदेश के साथ संपर्क कर तैयारियां भी कर ली हैं।
कोविड के बीच अब सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी कार्यक्रमों और बैठकों को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में इस बैठक को ऑनलाइन करवाया जाएगा।