प्रदेश में कितना महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर जानिए..
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-07-2020
हिमाचल में रसोई गैस सिलिंडर के दाम तीन रुपये बढ़ गए हैं। जुलाई में घरेलू गैस सिलिंडर लेने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 638 रुपये चुकाने होंगे। होम डिलिवरी के 52.50 रुपये अलग से देने पड़ेंगे।
जुलाई में उपभोक्ताओं को कुल 690.50 रुपये देने होंगे। पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को 35 रुपये सब्सिडी वापस मिलेगी। सब्सिडी छोड़ चुके उपभोक्ताओं को बाजार कीमत चुकानी होगी।
उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम दो रुपये बढ़ गए हैं। इस माह व्यवसायिक सिलिंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को कुल 1284.50 रुपये चुकाने होंगे।
इस माह व्यावसायिक सिलिंडर का दाम 1225.50 रुपये तय हुआ है। डिलिवरी चार्ज 59 रुपये रहेंगे। पहली जुलाई से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर के नए दाम लागू हो गए हैं।