कांग्रेस नेता बताएं कोरोना काल में कहां खर्च कर दिए 12 करोड़ रुपये : मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेता बताएं कोरोना काल में कहां खर्च कर दिए 12 करोड़ रुपये : मुख्यमंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-06-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को लूटने पर आमदा हो गए हैं, वह जनता को क्या छोड़ेंगे। कोरोना काल में 12 करोड़ रुपये कहां खर्च कर दिए। कांग्रेस इसका हिसाब प्रदेश की जनता को अब तक नहीं दे पाई है।

प्रदेश सरकार को गाली निकालना कांग्रेस नेताओं का एक सूत्रीय कार्यक्रम बन गया है। जिन मुद्दों का उछाला जा रहा है, उनका कोई आधार नहीं है। जो लोग खुद अपने शासनकाल में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहे वह आज ईमानदारी की बातें करते फिर रहे हैं।

प्रदेश सरकार अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। कुछ लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की है, मगर सरकार की सजगता से कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे लोग आदत से मजबूर हैं। संकट के दौर में लाभ कमाने जैसा पाप करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को कुल्लू जिले के बंजार मंडल भाजपा की वर्चुअल रैली को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंसग के जरिये संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया है। कार्यकर्ता सीना तान व सिर ऊंचा उठाकर चले।

कांग्रेस को दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दें। ढाई साल में जनमंच, हिमकेयर, सहारा योजना व गृहिणी सुविधा योजना से समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। सरकार संकट के दौर में दो लाख लोगों को अन्य राज्यों से सुरक्षित निकाल कर लाई है।

ऐसे लोगों का फर्ज भी बनता है वह प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। होम क्वारंटाइन में रहें ताकि किसी के लिए कोई समस्या पैदा न हो। 5.70 लाख लोगों के खाते में बढ़ी हुई दर के साथ सामाजिक पेंशन ट्रांसफर कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है। मौजूदा दौर में सबसे नुकसान की भरपाई करना संभव नहीं है,फिर भी सरकार हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम कर रही है।