कांग्रेस सरकार के समय बिलासपुर एम्स के लिए निर्धारित हुई थी जमीन : अरुण शर्मा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन किया. एम्स के उद्घाटन के बाद हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती नजर आ रही

कांग्रेस सरकार के समय बिलासपुर एम्स के लिए निर्धारित हुई थी जमीन : अरुण शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     06-10-2022

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन किया. एम्स के उद्घाटन के बाद हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती नजर आ रही हैं। 

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर राजनीतिक फायदा लेने के लिए अधूरे एम्स का उद्घाटन करने के आरोप लगाए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस एम्स के लिए दिसंबर 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जमीन निर्धारित की थी, लेकिन इसके बाद जानबूझकर काम को टाला गया। कांग्रेस नेता अरुण शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए आधे-अधूरे एम्स का उद्घाटन किया है। 

अभी एम्स में सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। बावजूद इसके जल्दबाजी में एम्स का उद्घाटन करवाया गया था कि इसका राजनीतिक फायदा लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कोई बात नहीं की।

आज प्रदेश भर की चिंता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भी बात करनी चाहिए थी।