कच्चे माल और तैयार उत्पाद की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही सरकार: जयराम

कच्चे माल और तैयार उत्पाद की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही सरकार: जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   29 April 2020

हिमाचल सरकार कच्चे माल और तैयार उत्पादों की निरंतर आपूर्ति के अलावा उद्योगपतियों को उनकी इकाइयों के सुचारु संचालन को हरसंभव सहायता दे रही है।

यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में वीडियो कांफ्रेंसिंग से कालाअंब क्षेत्र के स्टील उद्योगपतियों के साथ बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न उद्योगों, व्यावसायिक इकाइयों जैसे पर्यटन, कृषि और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न छूट दी हैं।

औद्योगिक व्यावसायिक और कृषि उपभोक्ताओं को बिजली खपत शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है। अप्रैल की खपत को मई 2020 में बिल दिया जाएगा। मई महीने का बिल 30 जून तक लंबित कर दिया है।

इस शुल्क को जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन किस्तों में लिया जाएगा। अप्रैल की खपत को 31 मई में जारी होने वाले बिलों को औद्योगिक, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के लिए 31 मई या इससे पहले जमा करने पर एक प्रतिशत छूट दी जाएगी।

इसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये तक होगी। मई की खपत के लिए जून में बिल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कारखाने में सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से करने का आग्रह किया। आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

स्टील उद्योग के प्रतिनिधि हेम राज गर्ग, संजय जैन और पवन सैनी ने विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान भी उपस्थित थे।