यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-12-2021
जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा ग्राम पंचायत निहालगढ़ पांवटा साहिब मे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभय कांत अग्रवाल तथा अन्य सदस्य नसीम दीदान, सपना सोलंकी, रजनी शर्मा तथा अमित शर्मा भी शामिल रहे।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना मे एक अप्रैल 2020 से लेकर अब तक कोविड 19 या किसी भी अन्य वजह से अनाथ या अर्ध अनाथ हुए बच्चों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर उनकी जानकारी निदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग (हि. प्र.) तक पहुंचाना है।
ताकि ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके तथा साथ ही ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाना था जिनकी शिक्षा मे इन कारणों से बाधा आ रही हो।
इस शिविर में कुल 43 बच्चे जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए जिनमे से 5 बच्चे ऐसे थे जो कि कोरोना महामारी के कारण अर्ध अनाथ हो गए है तथा शेष बच्चे अन्य कारणों से अर्ध अनाथ हुए है।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन बच्चों को जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा इन बच्चों के दस्तावेजों की छानबीन की गयी तथा बच्चों व उनके अभिभावकों से भी उनकी वर्तमान स्थिति बारे जानकारी प्राप्त की तथा वांछित जानकारी को आगामी कार्रवाई के लिए अपने रिकॉर्ड में शामिल किया।
इस शिविर में बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण भी शामिल रहे जिन्हें जिला बाल संरक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम, संरक्षण अधिकारी संस्थागत सोहन पुंडीर , सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार तथा आउटरिच वर्कर आईशा ने बच्चों से सम्बन्धित कानूनों तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की।