काेराेना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-06-2021
सितंबर और अक्टूबर में काेराेना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। काेराेना महामारी में बच्चाें के इलाज के लिए बाल राेग विशेषज्ञाें की कमी न खले, इसके लिए विभाग मेडिसिन, गायनी और दूसरे अन्य डाॅक्टराें की सेवाएं लेगा।
उन्हें इलाज संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल तक के करीब 12 लाख बच्चाें काे ध्यान में रखते हुए कार्ययाेजना तैयार कर रहा है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सभी सीएमओ काे संबंधित जिलाें में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट काे तुरंत क्रियाशील करने काे कहा है।