कोरोना मुक्त हुआ किन्नौर जिला , कोरोना अभी गया नहीं सावधानी वरते लोग : डीसी
जिला किन्नौर मे लम्बे समय के बाद आज जिला कोरोना मुक्त जिला बना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला के लोगो को डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बधाई दी है और जिला के लोगो से आग्रह भी किया है कि लोग घर से बाहर निकलते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना अवश्य करे क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 19-04-2022
जिला किन्नौर मे लम्बे समय के बाद आज जिला कोरोना मुक्त जिला बना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला के लोगो को डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बधाई दी है और जिला के लोगो से आग्रह भी किया है कि लोग घर से बाहर निकलते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना अवश्य करे क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है।
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिला मे अबतक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के कुल 93465 कोविड टेस्ट लिए गए जिसमे से 89020 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 4445 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही 4404 लोग कोविड संक्रमण के बाद स्वस्थए है और कोविड संक्रमण के चलते जिला मे 41 लोगो की मृत्यु भी हुई है, उन्होंने कहा कि लम्बे महीनो के बाद किन्नौर जिला आज कोविड मुक्त जिला बना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, व अन्य संस्थाएं जो इस विपदा की घड़ी मे मैदान मे उतरकर काम कर रहे है सभी बधाई के पात्र है।
डीसी किन्नौर ने जिला के लोगो से आग्रह किया है कि जिला के लोग कोविड के नियमों की सख्ती से पालना करे ताकि जिला किन्नौर को कोविड मुक्त जिला लगातार बनाकर रखा जा सके और जिला मे कोरोना संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सके।