कोरोना महामारी के बीच दलगत राजनीती छोड़े राठौर : बलदेव तोमर

कोरोना महामारी के बीच दलगत राजनीती छोड़े राठौर : बलदेव तोमर

बोले, प्रधानमंत्री केयर फंड के ऊपर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 01-April-2020

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप में जकड़ चुका है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए व इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इमर्जेंसी फंड प्रधानमंत्री सुरक्षा निधि का एलान किया है। जिससे कोरोना प्रभावितों को मदद की जा सके।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का प्रधानमंत्री केयर फंड के ऊपर टिप्पणी करने दुर्भाग्य पूर्ण है।

प्रेस को जारी बयान में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नियत में खोट है। एक ओर कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तन मन धन से खड़ी है।

तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षा निधि के ऊपर उंगुलियां उठा रहे हैं।

तोमर ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नही है। यह समय राजनीति करने का नही है। ऐसे समय मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूरी पार्टी को सरकार का साथ देना चाहिए था न कि ओछी राजनीति करनी चाहिए।

बलदेब तोमर ने कुलदीप राठौर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार अलग-अलग उद्देश्य से बहुत सारे फंड शुरू करती है, ओर रस्कि रिपोर्ड नियंत्रक ओर महालेखापरीक्षक को की जाती हैं।

इसमे सब कुछ नियमो के तहत किया जाता है। इस कोष का इस्तेमाल देश के ऊपर कोरोना जैसी महामारी व भविष्य में आने वाली समस्याओ के समय किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा निधि में देश के छोटे बड़ा तपका बढ़ चढ़कर दान दे रहा है। इसमे दान करने वाले लोगो को सेक्शन 80जी के तहत टेक्स में भी छूट मिलेगी।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी है कि यह समय राजनीति करने का नही है यह समय राष्ट्र बचाने का है और आप लोगो को भी अभी कन्धा से कंधा मिलाकर सरकार के साथ चलना चाहिए।

इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्‍तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की है।