कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए कांग्रेस चलाएगी तीन निशुल्क एंबुलेंस फ्री सेवा : जीएस बाली
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 10-05-2021
सूबे के पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि कोरोना काल में कांग्रेस कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए तीन एंबुलेंस चलाने जा रहे हैं। ये एंबुलेंस कोरोना मरीजों के लिए फ्री सेवा देंगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले सरकार को तैयारी करनी चाहिए थी, वो नहीं की। इसलिए बहुत सारी दिक्कते पेश आ रही हैं। इसलिए ही कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कांगड़ा में हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया गया है। उसके तहत कोरोना संक्रमितों की मदद की जाएगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान बाली ने कहा कि युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों की मदद करेंगे।बाली ने आज कोरोना हेल्प लाइन नम्बर 01892260038 नंबर जारी किया और कहा कि 2 दिन में यह हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम करेगा।
बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके मदद ले सकता है। ये हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा। बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगों को बचाना ओर लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा की हम एक किट बना रहे है जो पूरे प्रदेश में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दी जाएगी।