कोरोना से जंग लड़ने को सातवीं की छात्रा ने दिए 70 हजार रुपये

कोरोना से जंग लड़ने को सातवीं की छात्रा ने दिए 70 हजार रुपये

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-05-2020

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग छिड़ी है। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपना यथासंभव सहयोग दे रहे हैं। हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के राजकीय हाई स्कूल पलजारा की सातवीं कक्षा की छात्रा अविशी ने अपने पिता के साथ 70 हजार रुपये की राशि सीएम कोविड रिस्पांस फंड में दान की है।

छात्रा के इस प्रयास की क्षेत्र के लोग काफी सराहना कर रहे हैं। शुक्रवार को पलजारा स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा अविशी पुत्री जगदीश ने उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को 70 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया।

छोटी सी उम्र में छात्रा के इस सहयोग के लिए प्रशासन ने उसका और उसके पिता का आभार जताया है। छात्रा की इस पहल से समाज के सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए और जनहित के लिए यथासंभव मदद को तैयार रहना चाहिए।

एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि सातवीं कक्षा की अविशी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अविशी और उनके पिता का दया के इस कार्य के लिए आभार जताया है।

कोरोना से लड़ना सभी का कर्तव्य है। समाज और देशहित के लिए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उपमंडल के लोग लगातार संक्रमण से छिड़ी लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं।