कोरोना से मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत पांवटा में हुआ अंतिम संस्कार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-09-2020
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गिरिपार आंजभोज क्षेत्र के नघेता गांव से कोरोना संक्रमित मृतक का पांवटा स्वर्ग धाम में कोविड प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
स्वास्थ्य विभाग टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए संक्रमित युवक की अंतिम प्रक्रिया पूरी की। बता दें कि कोरोना संक्रमण से पांवटा में यह चौथी मौत हुई है। युवक आंजभोज क्षेत्र के नघेता गांव का स्थायी निवासी था।
लेकिन पिछले काफी समय से पांवटा के सूर्या कॉलोनी में अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चे साथ रहते थे। परिवार के पालन पोषण के लिये पांवटा के रामपुरघाट स्थित हिमाचल दंत शिक्षण संस्थान में कार्यरत था।
बता दें कि कुछ पूर्व ही उक्त हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ को डेंटल कॉलेज के चेयरमैन की भी चंडीगढ़ में मौत हुई हैं। बताया जा रहा है कि वह भी कोरोना संक्रमित थे।
अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त युवक भी पहले से किसी संक्रमित के संपर्क में आया था। उसे बुखार भी था तथा सांस लेने में तकलीफ़ हुई। जिसे पांवटा अस्पताल लाया गया।
उसके बाद नाहन रैफर किया गया व वहां से उसकी तबियत और नाजुक होने के कारण शिमला रैफर किया गया था। उधर, बीएमओ डॉ अजय देवोल ने बताया कि
मृतक युवक के परिजनों ने इच्छा जताई थी कि उसकी बॉडी को पांवटा लाया जाए व यहां उनकी देखरेख में अंतिम संस्कार हो सके।
जिस पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने सारी प्रकिया पूरी की व बॉडी को शिमला से पांवटा लाया। सभी सुरक्षा मानकों के साथ पीपीई किट और अन्य इक्विपमेंट के साथ युवक का अंतिम संस्कार पांवटा में कोविड प्रक्रिया से किया गया है।