करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की छात्रा सलोनी जोशी ने प्रदेश भर में पाया तृतीय स्थान 

करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की छात्रा सलोनी जोशी ने प्रदेश भर में पाया तृतीय स्थान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   18-06-2020

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से करियर अकैडमी की छात्रा ने न केवल अपना लोहा मनवाया है।

अपितु जिला सिरमौर का नाम पूरे हिमाचल में चमकाया है। इस संस्थान की छात्रा सलोनी जोशी ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 483 (96.6%)  अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया है। 

बारहवीं कक्षा के कुल 176 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 64 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता से पूरे करियर अकैडमी संस्थान में खुशी का माहौल है। 
 
करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, डायरेक्टर  मनोज राठी, ललित राठी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने विद्यार्थियों की सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा की है।  

उन्होंने सभी अभिभावकों तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को भी उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी है तथा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उनको शुभकामनाएं दी हैं।