क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए राज्य के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलज़ार.....
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-12-2020
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आमद शुरू हो गई हैं। शिमला, कुल्लू, धर्मशाला और डलहौजी में सैलानी पहुंचने शुरू हो गए हैं।
राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू में राहत देने सहित रविवार को बाजार खुला रखने के निर्णय के बाद क्रिसमस पर सैलानियों के ज्यादा संख्या में उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि क्रिसमस के लिए शिमला के होटल 40 से 60 फीसदी तक एडवांस में ही बुक चल रहे हैं। इसके अलावा धर्मशाला में एडवास बुकिंग 30 से 40 फीसदी रिकॉर्ड की जा रही है।
कुल्लू में यह दर 40 से 70 फीसदी तक बताई जा रही है। होटल कारोबारियों द्वारा एडवांस बुकिंग्स में एकाएक बढ़ोतरी आने के बाद क्रिसमस व न्यू ईयर पर बेहतर कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है।
होटल कारोबारियों द्वारा भी सैलानियों की आवभगत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्रिसमस पर होटलों में सैलानियों को हिमाचली व्यंजन परोसे जाने की तैयारियां हैं। उल्लेखनीय है कि क्रिसमस पर हर साल शिमला, कुल्लू, मनाली, डलहौजी व धर्मशाला में काफी संख्या में सैलानी पहुंचते है।
इस दौरान होटलों में आक्यूपेंसी दर 90 प्रतिशत से अधिक रहती है। बाहरी राज्यों के लोग शिमला में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एडवांस में ही बुकिग करवा लेते थे, मगर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, कोविड के प्रकोप व दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण होने के कारण इस बार कम ही संख्या में एडवास बुकिंग हुई हैं।
हालांकि शिमला सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करवाई हैं। क्रिसमस पर और सैलानियों के आने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
शिमला होटल एवं रेस्तरां संघ के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि क्रिसमस के लिए शिमला के होटल 40 से 60 प्रतिशत तक एडवांस में ही बुक हो गए हैं।
क्रिसमय पर और सैलानियों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कुल्लू में एडवास बुकिंग 40 से 70 फीसदी चल रही है। धर्मशाला में यह दर 30 से 40 फीसदी रिकॉर्ड की गई है।